About Us


DERA GAZI KHAN SABHA, MALVIYA NAGAR, NEW DELHI

(Regd. No. S/10244/1979)

Dera Gazi Khan Sabha, Malviya Nagar, New Delhi is a Registered Body established in 1979 under the Delhi Society Registration Act. The members of this body are primarily Punjabi Hindu with roots in Dera Ghazi khan which at present is located in West Pakistan. Our forefathers migrated from Dera Ghazi khan and settled in and around Delhi after the partition.

The day to day operations of the Sabha are run by an executive body elected from among the members (Punjabi Hindu roots in Dera Ghazi Khan) of the Sabha. The members of the body work on an honorary basis with the Annual General Body meeting.

Dera Ghazi khan Sabha, Malviya Nagar undertook renovation of a small temple of Lord Shri Krishna in 1978 situated in K-15, Khirki Extension Malviya Nagar, New Delhi. At that time the temple was in ruins and housed only one small idol of Lord Krishna. The Sabha with the help of devotees began an overall renovation of the Lord Krishna Darbar and established a new Lord Ram Darbar as well. Over the years, the temple expanded with additions of a Shivalaya (Parvertee Ma, Gauri Ma, Lord Ganeshji & Lord Kartikaye) & Durga Mata Darbar. The temple has continued to expand with Idols of Lord Hanuman & Laxmi Narayan Darbar being established in the past decade. In 2009, a magnificent idol of Sri Sai Baba was also established.

In addition to above, the temple also houses a big AC hall on the ground floor complete with a stage and sound setup for all congregations. The expansion went on with rooms being created for devotees and charitable services .

With the lord’s grace and active help of devotees a huge Hall for Yoga, Bhandara etc. has also been built over the years on the second floor having its own separate kitchen to serve upto 500 devotees at a time.

The temple is open as per established time schedule. All Poojas are performed in adopting all the established rituals by experienced and knowledgeable Vedic Pandits.

The Sabha also regularly organizes events on all major festivals including Janmashtami, Deepawali, Navaratas, Bhagwat Gita Katha & Ramayan Paths.

Every Thursday a Sai Baba Langar is organized by the Sabha for the underprivileged and poor people.

The Sabha also runs charitable and social services such as Homeopathy, Ayurevedic, Acupuncture, Yoga, Dentist & Physiotherapy and Pathology Lab (Sample Collection Center).

Facilities of Hall and rooms are also available for Religious and Social services such as Satsangs, Pagri ceremonies & various Medical Camps as per Sabha terms & conditions.

Recently the Sabah has started an Online Marriage Service Center which provides matchmaking services as per rules & regulations of the Sabha.

Future plans include continued efforts to expand Charitable Services and establishment of lift services for the old & disabled persons

The maintenance and construction of this temple is a continuous process and the devotees are requested to provide help and support in any form possible (TAN, MAN & DHAN).

JAI SHRI KRISHAN

डेरा गाजी सभा, मालवीय नगर, नई दिल्ली

पंजीकरण स. एस./10244/1979

डेरा गाजी खान सभा, मालवीय नगर, नई दिल्ली , दिल्ली सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम के तहत साल 1979 मे पंजीकृत निकाय है इस निकाय के सदस्य मुख्य रूप से पंजाबी हिन्दू है जो मूल रूप से डेरा गाजी खान के है जो आजकल पश्चिमी पाकिस्तान मे है । हमारे पूर्वज डेरा गाजी खान से पलायन करके विभाजन के बाद दिल्ली और आसपास में आकर बसे है ।

सभा के रोजाना कार्यकलाप सभा के सदस्यो (डेरा गाजी खान के पंजाबी हिन्दू ) की चयनित बोड़ी द्वारा संचालित किए जाते है। बोड़ी के सदस्य मानक आधार पर कार्य करते है जिसकी वार्षिक आम सभा होती है

डेरा गाजी खान सभा, मालवीय नगर द्वारा के-15 खिड़की एक्सटैन्शन, मालवीय नगर, नई दिल्ली मे भगवान श्री कृष्ण के छोटे मंदिर का नवीयन कार्य शुरू किया गया।

इस समय यह मंदिर जर्जर हालत में था जिसमे भगवान श्री कृष्ण की एक मूर्ति थी। सभा द्वारा भक्तो की मदद से भगवान कृष्ण के दरबार का नवनीय कार्य शुरू किया गया तथा भगवान राम के दरबार को भी स्थापित किया गया । कुछ वर्षो के बाद मंदिर मे शिवालय (पार्वती माँ , गौरी माँ , भगवान गणेश तथा भगवान कार्तिकेय ) तथा दुर्गा माता दरबार का विस्तार किया गया। पिछले दशक में मंदिर मे भगवान हनुमान तथा लक्ष्मी नारायण दरवार मूर्तियो के साथ विस्तार किया गया । वर्ष 2009 मे श्री साई बाबा की भभ्य मूर्ति भी स्थापित की गई।

उपरोक्त के अलावा मंदिर मे भूतल पर एक बड़ा वातानुकूलित हाल है जिसमे सभी समारोह के लिए स्टेज तथा साउंड वयवस्था है । भक्तो तथा चैरिटेबल सेवाओ के लिए कमरे बनाए गए है।

भगवान की कृपा तथा भक्तो के सक्रिय सहयोग से दूसरे ताल पर योग, भंडारा आदि के लिए बड़े हाल का निर्माण किया गया है। इसमे एक किचन भी है जिसमे 500 भक्तो का भोजन बन सकता है। निर्धारित समय सारणी से मंदिर खुलता है। सभी पूजा रीति के अनुसार अनुभवी एव ज्ञानी वैदिक पंडितो द्वारा की जाती है।

जन्माष्टमी, दीपावली, नवरात्रे, भगवतगीता कथा तथा रामायण पाठ सहित सभी मुख्य त्योहार सभा द्वारा आयोजित किए जाते है।

सभा द्वारा वंचित एव गरीवो के लिए प्रत्येक गुरुवार साई बाबा लंगर आयोजित किया जाता है।

सभा द्वारा चैरिटेबल तथा समाज सेवाए जैसे होमियोपैथी , आयुर्वेद , एक्यूपेचर , योग, दंत चिकित्सक, तथा फिजियोथेरिपी एवं पैथोलोजी, लैब (सैंपल कलेक्शन सेंटर) चलाई जाती है ।

सभा के निबंधन एवं शर्तो के अनुसार धार्मिक और सामाजिक कार्यो जैसे सत्संग  पगड़ी रस्म तथा विभिन्न चिकित्सा शिविर के लिए हाल तथा कमरे उपलब्ध हैं।

हाल ही में सभा द्वारा ऑनलाइन विवाह सेवा केंद्र शुरू किया गया है जिसमे सभा के नियमो के अनुसार सुविधाए प्रदान की जाती है।

भविष्य की योजनाओ में चैरिटेबल सेवाओ को बढ़ाना तथा वृद्ध एवं अशक्त लोगो के लिए लिफ्ट उपलव्ध करना है।

इस मंदिर के रखरखाव तथा निर्माण की प्रक्रिया लगातार चलती रहेगी ।

भक्तो से निवेदन है कि किसी भी रूप (तन, मन तथा धन ) से मदद दें ।

!! जय श्री कृष्ण !!